लोस चुनाव : अपराधिक व्यक्तियों के 536 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का लगातार कड़ाई से कराया जा रहा पालन

लोस चुनाव : अपराधिक व्यक्तियों के 536 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

  • दो मई को 97.78 लाख का मादक पदार्थ और नकदी जब्त किया
  • 26,49,256 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस दी गई

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को बताया कि निर्वाचन आयोग के निदेर्शों का राज्य में कड़ाई से पालन किया जा रहा है। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रदेश में दो मई तक अपराधिक व्यक्तियों के 536 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। वहीं उड़नदस्ता टीम ने दो मई को कुल 97.78 लाख रुपये कीमत की मादक पदार्थ, नकदी जब्त की है। इसमें 40.01 लाख रुपये नकद, 47.07 लाख रुपये कीमत की 17621.43 लीटर शराब, 10.70 लाख रुपये कीमत की 31386 ग्राम ड्रग शामिल है।

उन्होंने बताया कि सघन जांच के लिए 464 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट तथा 1799 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से दो मई तक पुलिस ने 4701 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया है। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 26,49,256 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस दी गई, जिनमें से 22,82,079 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 8549 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 8650 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 474 बम बरामद कर सीज किये गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 3676 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 162 केन्द्रों को सीज किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दो मई को भी कार्रवाई करते हुए एक अपराधिक व्यक्तिय 01 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किया है। 05 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 21786 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 87 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 115 कारतूस व 04 बम बरामद कर सीज किये गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 53 केन्द्रों पर छापेमारी की। इस दौरान दो केन्द्रों को सीज किया कर दिया गया।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेंसियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निदेर्शों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। मार्च माह से शुरू हुई कार्रवाई में दो मई तक कुल 33678.70 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किया है। इसमें 3346.59 लाख रुपये नकद धनराशि, 4767.35 लाख रुपये कीमत की शराब, 22205.45 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2193.07 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1166.23 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ग्यारह वर्षीय छात्र के साथ भागी 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा ग्यारह वर्षीय छात्र के साथ भागी 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा
सूरत। सूरत से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। शिक्षिका...
नालंदा जिले में दस लाख रुपये की लूट
लूट कांड मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार, लुटी गई मोबाइल और 2 देशी कट्टा बरामद
यूट्यूब चैनल और संपादक के खिलाफ मामला दर्ज
आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना होगा, 10 गुना अधिक तादाद में जाएंगे पहलगाम- आरके छैतरी
ट्रैक्टर के चक्के में दब जाने से चालक की मौत
स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम की हत्या के आरोपितों को हाई कोर्ट से मिली जमानत