मुरादाबाद में शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 27 आरोपित गिरफ्तार

मुरादाबाद में शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 27 आरोपित गिरफ्तार

मुरादाबाद । जनपदीय पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के आदेश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में 27 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किए जाने की कानूनी कार्रवाई चल रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा आज 27 व्यक्तियों को संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने एवं परिशान्ति कायम रखने हेतु अन्तर्गत धारा-170/126/135 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस विभाग के अनुसार थाना कटघर पुलिस ने 5, थाना मझोला ने 2, थाना नागफनी ने 3 थाना बिलारी ने 4 थाना भोजपुर ने 1 थाना डिलारी, थाना कांठ और थाना भोजपुर पुलिस ने क्रमशः 4-4-4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां