पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार 

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार 

बाराबंकी। थाना फतेहपुर पुलिस ने साइकिल लूटने वाले 25,000 के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान शातिर के पास एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात स्वाट सर्विलांस टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर वांछित अपराधी की तलाश के लिए चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि 25,000 रुपये का इनामी बदमाश मोटर साइकिल से कस्बा फतेहपुर से रामनगर की ओर जा रहा है। उसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया परन्तु बदमाश साढ़ेमऊ नहर पटरी की ओर मुड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए रुकने को कहा तो गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिरकर घायल हो गया।

पकड़े गए आरोपित का नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रशेखर है। वह नांदकुई थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी का निवासी बताया गया है। घायल अपराधी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। इसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक खोखा व जिन्दा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर के ऊपर चोरी व लूट से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं। उपचार होने के बाद अन्य जानकारी भी ली जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू
पटना। जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज फेसबुक लाइव के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष...
नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज
पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 30जून तक, ठाणे आरटीओ में 52 हजार अर्जी
अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, शराब बरामद
प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दो मेडिकल संचालक गए जेल
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत
पत्नी की हत्या करने के बाद फंदे से लटकर पति ने की खुदकुशी