मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली, साथी गिरफ्तार

मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली, साथी गिरफ्तार

बरेली। जिले के देवरनियां इलाके में रविवार की देर रात पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक शातिर चोर के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों के पास से चोरी का माल, असलहा, नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी बरामद हुई है। घायल बदमाश को सीएचसी बहेड़ी में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार आरोपिताें की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं।

थाना प्रभारी देवरनियां ने बताया कि 24 जून को रिछा कस्बे के निवासी हसीन की जेएस एग्रो मिल से अज्ञात चोर 400 केवी ट्रांसफार्मर से क्वायल, चार मोटर और एक कम्प्रेशर समेत कीमती सामान चुरा ले गए थे। इस मामले में देवरनियां थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। रविवार रात 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि इस वारदात में शामिल चोर दमखोदा नहर पुलिया के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही देवरनियां पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मोहम्मद जुनैद (26) निवासी मिती डाण्डी, थाना बहेड़ी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे घायल हालत में दबोच लिया। उसका साथी अरमान (20) निवासी जाम बाजार, थाना बहेड़ी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दो अन्य आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक नाजायज चाकू, एक विद्युत मोटर, करीब 14 किलो कॉपर क्वायल के टुकड़े, 8500 रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद की है। पुलिस रिकॉर्ड में घायल बदमाश मोहम्मद जुनैद पर मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर जिलों में चोरी और नकबजनी के छह मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अरमान के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। देवरनियां पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही फरार आरोपिताें की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कोयला उत्पादन 16 फीसदी और डिस्पैच 13 फीसदी 2025-26 की पहली तिमाही में बढ़ा कोयला उत्पादन 16 फीसदी और डिस्पैच 13 फीसदी 2025-26 की पहली तिमाही में बढ़ा
नई दिल्ली। देश में कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कोयला...
कई वर्षों से फरार रेलवे पुल उड़ानेवाला वांछित नक्सली गिरफ्तार
बलौदाबाजार ज‍िले में दो कृषि केंद्रों को नोटिस जारी
सराज में सदी की सबसे बड़ी आपदा: जल प्रलय ने मचाई तबाही, हवाई सर्वेक्षण की उठने लगी है मांग
जबलपुर पुलिस की चकरघिन्नी जाँच पर हाईकोर्ट ने दिए DGP को जांच के आदेश
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन के निर्माण कायों में आएगी तेजी
युवक की गोली मारकर हत्या