वृहद रोजगार मेले में हुआ 24 अभ्यर्थियों का चयन
बस्ती - राजकीय आईटीआई एवं क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय-एमसीसी के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट डे/वृहद रोजगार मेला का आयोजन राजकीय आईटीआई बस्ती में सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई गोविन्द कुमार ने बताया कि प्लेसमेंट डे/वृहद रोजगार मेला में देश की प्रतिष्ठित कंपनी अशोका लीलैंड लिमिटेड रुद्रपुर उत्तराखंड हेतु शिवम इंटरप्राइजेज प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह द्वारा 100 रिक्त पदों के सापेक्ष 76 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 24 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिशिक्षु) ए.के.राणा द्वारा अभ्यर्थियों को कैंपस प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने अभ्यर्थियों को कैंपस में साक्षात्कार का तरीका एवम अनुशासित रहने के बारे में जानकारी दिया। कैंपस प्लेसमेंट/रोजगार के अवसर पर प्लेसमेंट प्रभारी अश्वनी कुमार द्विवेदी, कार्यदेशक रामदीन गौतम, अरविंद कुमार, अनूप कुमार वर्मा, नंद मोहन सिंह, विजय कुमार शर्मा, पंकज श्रीवास्तव सेवायोजन, प्रमोद कुमार प्लेसमेंट प्रभारी सेवायोजन उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां