सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं पुलिस टीम से दुर्व्यवहार व हमला करने प्रकरण में 07 अभियुक्ता गिरफ्तार

सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं पुलिस टीम से दुर्व्यवहार व हमला करने प्रकरण में 07 अभियुक्ता गिरफ्तार

ब्रजेश त्रिपाठी

थाना पट्टी पुलिस टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुुन्दनपुर में नोटिस तामिला कराने पहंची थी
ग्राम कुन्दनपुर में अभियुक्ताओं द्वाररा सरकारी कार्य में बाधा डालने हुए पुलिस टीम से दुर्व्यवहार व हमला किया गया

प्रतापगढ़। गुरुवार को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुन्दनपुर में थाना पट्टी पुलिस टीम अभियुक्त राजू सरोज के घर नोटिस तामिला कराने पहंची थी । आरोपियों द्वारा उग्र व एक राय होकर पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे सरकारी कार्य में बांधा पहुंँचाते हुए दुर्व्यवहार करने तथा लाठी, डण्डों, हसिया, कुल्हाड़ी से हमला करने के प्रकरण में मु0अ0सं0- 298/24 धारा 191(2), 191(3), 190, 121(1), 115(2), 351(2), 125, 132, 221, 352, 109 बीएनएस बनाम 08 नामजद अभियुक्ता व 05-06 अज्ञात अभियुक्त/अभियुक्ता के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी कार्यवाही/ अभियान के तहत जनपदवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने एवं अपराध नियंत्रण के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी  दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी  आनन्द कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक  आलोक कुमार कि नेतृत्व में थाना पट्टी के उ0नि0 श्याम सुन्दर गिरि मय हमराह उ0नि0 एहसानुल हक खाँ, उ0नि0 रमिल कुमार, म0उ0नि0 ज्योति सविता,म0उ0नि0 अर्चना, हे0का0 विनोद सिंह, हे0का0 रामचन्द्र प्रसाद, हे0का0

धर्मेन्द्र यादव, का0 विधिचन्द, का0 हरिकेश पाल, का0 सत्यम शर्मा, का0 पवन, अवस्थी, म0का0 रिंकी सोनकर, म0का0 कल्पना यादव,  चालक हे0का0 मुकेश त्रिपाठी द्वारा देखभाल क्षेत्र, पेण्डिग विवेचना के दौरान, मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 298/24 धारा 191(2), 191(3), 190, 121(1), 115(2), 351(2), 125, 132, 221, 352, 109 बीएनएस से संबंधित 07 अभियुक्ता 01- अमरवती देवी पत्नी स्व0 रामनरेश सरोज, 02- रीनू सरोज पत्नी राजू सरोज, 03 मालती पत्नी शैलेन्द्र सरोज, 04- करमाइता देवी पत्नी स्व0 रामनरेश सरोज, 05- शोभावती पत्नी स्व0 बाबूलाल, 06- इन्द्रावती

देवी पत्नी जीतलाल सरोज, 07- मोनू उर्फ मोनी पत्नी विनोद कुमार सरोज निवासीगण ग्राम कुन्दनपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुन्दनपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया ।डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने अपने बयान में कहा कि  सरकारी कार्य में बांधा डालना एवं दुर्व्यवहार करना दंडनीय अपराध है। ऐसे अपराध कारित करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। बड़े बुजुर्गों को अपने बच्चों/व्यक्तियों को इस प्रकार के अपराध कारित करने से रोकना चाहिए व बच्चों को जागरुक किया जाना आवश्यक है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (शुक्रवार को) उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां विभिन्न विकास...
आज इंदौर में मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री करेंगे रियल एस्टेट निवेशकों से संवाद
सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
लग गया सावन, देशभर के शिवालयों में हो रहा जलाभिषेक, कांवड़ तीर्थयात्रा शुरू
हम्पी ने फिडे महिला विश्व कप में खामदमोवा को हराया
मैंने अपनी गेंदबाज़ी और निरंतरता पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया: नीतीश रेड्डी
सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू