ब्यावर में नाइट्रोजन गैस रिसाव से बड़ा हादसा, तीन की मौत

ब्यावर में नाइट्रोजन गैस रिसाव से बड़ा हादसा, तीन की मौत

अजमेर। राजस्थान के ब्यावर के बाड़िया क्षेत्र में एक तेजाब फैक्ट्री के गोदाम में खड़े टैंकर से नाइट्रोजन गैस के रिसाव के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में कंपनी मालिक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे से प्रभावित 60 से अधिक लोगों को ब्यावर और अजमेर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गैस रिसाव के प्रभाव से कई पालतू जानवरों और लावारिस कुत्तों की भी जान चली गई। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।  घटना के बाद जिला कलेक्टर लोकबंधु ने मंगलवार को जेएलएन अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनकी स्थिति की जानकारी ली। दूसरी ओर, मृतकों के परिवारों और स्थानीय ग्रामीणों ने मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से घायलों के परिवारों को उचित मुआवजा और मृतकों के परिजनों को मुआवजा सहित सरकारी नौकरी देने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने लिखित आश्वासन मिलने तक शवों को लेने से इनकार कर दिया। इस बीच, प्रशासन ने फैक्ट्री को सीज कर दिया है। सरपंच प्रतिनिधि गोरधन सिंह ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि रिहायशी इलाके में फैक्ट्री का संचालन गलत था और अब केवल औपचारिक कार्रवाई कर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि ब्यावर से पांच मरीज रेफर होकर जेएलएन अस्पताल पहुंचे थे, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि दो मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। अन्य मरीजों के आने की संभावना को देखते हुए पांच बेड आरक्षित किए गए हैं, और सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम होंगे घोषित आज कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम होंगे घोषित
भोपाल । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा 10वीं ), हायर सेकेण्डरी (कक्षा 12वीं) एवं विद्यालय पूर्व...
कोलकाता में चलती टैक्सी से 2.66 करोड़ रुपये की लूट
भाजपा द्वाराअल्पसंख्यक प्रबुद्ध नागरिक संवाद  कार्यक्रम का आयोजन
7 मई को भारत के 244 जिलों में नागरिक सुरक्षा पूर्वाभ्यास
अमेरिका के सैन डिएगो तट पर नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, नौ लापता
Tata से लेकर Kia की मई 2025 में लॉन्च होंगी कई नई कारें
यूपी में 14 IPS के ट्रांसफर; योगी सरकार ने बदले 8 जिलों के पुलिस कप्तान