सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार, 8 दिसंबर को ही होंगे बार चुनाव

सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार, 8 दिसंबर को ही होंगे बार चुनाव

नई दिल्ली/ जयपुर। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश की 258 बार एसोसिएशन के चुनाव हर साल आठ दिसंबर को कराने के मामले में हाईकोर्ट की ओर से दिए फैसले में दखल से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन व अन्य की एसएलपी को भी खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वन बार वन वोट के सिद्धांत की पालना सुनिश्चित करने के लिए एक दिन ही चुनाव होना जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट से बार एसोसिएशन चुनाव के मामले में अब एसएलपी खारिज होने के चलते प्रदेशभर की बार एसोसिएशनों में अब एक ही दिन यानि 8 दिसंबर को चुनाव होने का रास्ता भी साफ हो गया है। एसएलपी में प्रार्थी संघों का कहना था कि हाईकोर्ट ने उन्हें सुने बिना ही चुनाव की तिथि तय की है। जबकि उनकी कार्यकारिणी हाल ही में निर्वाचित की गई थी। मामले से जुडे अधिवक्ता डॉ. अभिनव शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट की खंडपीठ ने 24 अगस्त 2023 को बलराम जाखड व अन्य की अपीलों पर फैसला देते हुए प्रदेशभर में वकीलों की बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव दिसंबर के दूसरे शुक्रवार को कराने के निर्देश दिए थे। वहीं भविष्य में भी सभी बार एसोसिएशन के चुनाव दिसंबर के दूसरे शुक्रवार को ही कराने को कहा था। हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि वन बार वन वोट सिद्धांत को लागू करने के लिए यह जरूरी है कि प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन के चुनाव एक ही दिन होने चाहिए। हाईकोर्ट की खंडपीठ के इस फैसले को बार संघों ने एसएलपी के जरिए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए इस हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करने की गुहार की थी।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आदिवासी साहित्य भारतवर्ष का सांस्कृतिक धरोहर: डॉ. अलका आदिवासी साहित्य भारतवर्ष का सांस्कृतिक धरोहर: डॉ. अलका
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय लखनऊ की शिक्षिका डॉ अलका सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं...
सआदतगंज में बाइक सवार सड़क किनारे गड्ढे में गिरा
डीसीएम डंपर से भिड़ी, केबिन काटकर ड्राइवर को निकाला
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागाें में चयनित कुल 609 अभ्यर्थियों को  दिए नियुक्ति पत्र 
लिव इन में रह रही महिला को पुलिस सुरक्षा देने के आदेश
वाराणसी में तेज रफ्तार कार एम्बुलेंस से टकराई, एम्बुलेंस सवार बीमार की मौत
स्वयसेवको ने अपने विचारों की दी उत्कृष्ट प्रस्तुति