पांच जिलों में मिले कोरोना के पांच नए संक्रमित

 पांच जिलों में मिले कोरोना के पांच नए संक्रमित

जयपुर। राजस्थान के पांच जिलों में शनिवार को कोरोना महामारी से संक्रमित पांच नए संक्रमित सामने आए। इसके उलट रिकवरी दर बेहतर होने के कारण 20 संक्रमित रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय मामले कम होकर 38 रह गए। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार को कोरोना संदिग्धों के 886 सैम्पल्स की जांच की गई। इसमें टौंक, जयपुर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और भरतपुर में एक-एक नया संक्रमित सामने आया। जबकि, भरतपुर में 13, जयपुर में चार, बांसवाड़ा, बारां और सीकर में एक-एक संक्रमित रिकवर हुआ। इसके बाद सक्रिय मामले एकाएक कम होकर 38 रह गए। राहत यह है कि कोरोना के संक्रमण की घातकता कम होने के कारण इससे होने वाली मौतों पर विराम लगा हुआ है। इससे प्रदेशवासी राहत महसूस कर रहे हैं।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां