ध्रुवपद धरोहर में 27-28 दिसंबर को विख्यात कलाकार बिखेरेंगे स्वर-लहरियां
जयपुर। इंटरनेशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट, जयपुर की ओर से 27-28 दिसंबर, 2023 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) के मिनी ऑडिटोरियम में 29वें अखिल भारतीय ध्रुवपद नाद -निनाद -विरासत समारोह 'ध्रुवपद धरोहर' का आयोजन किया जा रहा है। आरआईसी, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला की सहभागिता और कला संस्कृति साहित्य एवं पुरातत्व विभाग , राजस्थान सरकार के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय समारोह में प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से सायं 5 बजे पुरातन शास्त्रीय विधा ध्रुवपद गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
ध्रुवपदाचार्य पंडित लक्ष्मण भट्ट तैलंग एवं प्रोफ़ेसर डॉक्टर मधु भट्ट तैलंग के संयोजन में हो रहे इस समारोह के पहले दिन दरभंगा घराने से आने वाले दिल्ली के डॉ. सुमित आनंद पांडे की प्रस्तुति के साथ समारोह का आगाज होगा, पखावज पर पं. राधे श्याम शर्मा संगत करेंगे। वहीं भोपाल के सुविख्यात ध्रुवपद गायक पद्मश्री पं. उमाकान्त गुंदेचा और आनंद गुंदेचा ध्रुवपद -जुगलबंदी पेश करेंगे। गुंदेचा बंधुओं को ध्रुवपद में नवाचार के लिए जाना जाता है। इनके साथ पं. अखिलेश गुंदेचा पखावज पर संगत करेंगे। 28 दिसंबर को दिल्ली के प्रख्यात बेला वादक डॉ. पं. संतोष कुमार नाहर तबले पर पं. अभिषेक मिश्रा की संगत के साथ वायलिन वादन करेंगे। दूसरी प्रस्तुति में जयपुर के डागर घराने के सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री उ. फैयाज वासिफुद्दीन खां डागर स्वर लहरियां बिखेरेंगे, पखावज पर पं. प्रवीण आर्य की संगत रहेगी।
कलाकार होंगे सम्मानित
कला जगत में अभूतपूर्व योगदान के लिए ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पद्मभूषण पं. विश्वमोहन भट्ट एवं डॉ. पं. संतोष कुमार नाहर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं पद्मश्री उ. फैयाज वासिफुद्दीन खां डागर एवं पद्मश्री पं. उमाकान्त गुंदेचा को नादब्रह्म मूर्ति सम्मान से नवाजा जाएगा। डॉ. सुमीत आनन्द पांडे को युवा नाद रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। वरिष्ठ लेखक अनुराग त्रिवेदी को पत्रकारिता में योगदान के लिए शब्दब्रह्ममूर्ति सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था की वार्षिक पत्रिका ध्रुवावाणी के पोस्टर का भी विमोचन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि पद्मभूषण पंडित विश्वमोहन भट्ट, अध्यक्षता डॉ के एल जैन, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री तिलक गीताई होंगे।