शेयरमार्केट में घाटे के बाद बिजनेसमैन के बेटे ने रची खुद के किडनैप की साजिश

शेयरमार्केट में घाटे के बाद बिजनेसमैन के बेटे ने रची खुद के किडनैप की साजिश

जालोर। ग्रेनाइट बिजनेसमैन के बेटे के किडनैपिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शेयर मार्केट में 10 लाख से ज्यादा का घाटा होने पर बेटे ने ही अपने किडनैपिंग की साजिश रची थी। पुलिस की सात टीमें तीन दिन किडनैपर्स की तलाश करती रहीं। हालांकि, जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों को शक हो गया था कि पूरे केस में बेटा ही आरोपित है। बिजनेसमैन से छह लाख रुपये के साथ ग्रेनाइट की घिसाई में काम आने वाली बट्टी का भी फॉर्मूला भी मांगा गया था। जबकि इस फॉर्मूला की जानकारी बिजनेसमैन के बेटे को थी। पुलिस ने आरोपित राजेंद्र को उसके घर से करीब 90 किलोमीटर दूर से पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि ग्रेनाइट व्यापारी रतन लोहार के बेटे को किडनैपिंग का आइडिया इंटरनेट से मिला था। यादव ने बताया कि 17 जून को राजेंद्र के पिता ने कोतवाली थाने में बेटे की किडनैपिंग का केस दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि राजेंद्र ने ही पिता को वॉट्सऐप मैसेज और कॉल किए थे। पिता बेटे की आवाज नहीं पहचान पाए, लेकिन पुलिस ने राजेंद्र की आवाज पहचान ली। फिरौती में ग्रेनाइट की बट्टी का फॉर्मूला मांगा तो शक पुख्ता हो गया। इसके बाद दो दिन में 150 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले तो वह अकेला मिला। पुलिस की कई टीमें लगातार राजेंद्र को ट्रैस करती रही।

राजेंद्र ने पिता को पैसे और फॉर्मूला लेकर आहोर (जालोर) इलाके में बुधवार को अकेले बुलाया था। डिमांड थी कि कार का इंडिकेटर चालू रखें। रकम और फार्मूला सड़क पर रखकर निकल जाएं। प्लान यह था कि दूर जाने पर वह रकम उठा लेगा और घर लौट आएगा। लेकिन उसे पुलिस की मौजूदगी का शक हो गया। इसलिए वह वहां से चला गया। इसके बाद पुलिस उसका फोन ट्रैस करती रही। गुरुवार को उसकी लोकेशन रणकपुर इलाके में मिली। इसके बाद 4.15 बजे रणकपुर के रास्ते में झाड़ियों में आराम करते हुए पकड़ लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल ने बताया कि जैसे-जैसे राजेंद्र की लोकेशन मिली, उस क्षेत्र में पुलिस की टीमें पहुंचीं और तकनीकी सहायता लेकर उसे ढूंढने की कोशिश की। इधर अभय कमांड व साइबर टीमें भी लगातार उसे ट्रैस कर रही थीं। राजेंद्र के पास आईफोन था, इसलिए उसकी लोकेशन आसानी से ट्रैस नहीं हो पा रही थी। पुलिस को जहां भी सीसीटीवी फुटेज में राजेंद्र नजर आया, वह अकेला था। ऐसे में शक हुआ कि उसने किडनैप की कहानी रची है।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 अमित शाह ने सबसे बड़ी पुलिस लाइन और घाटलोदिया पुलिस स्टेशन का शिलान्यास किया अमित शाह ने सबसे बड़ी पुलिस लाइन और घाटलोदिया पुलिस स्टेशन का शिलान्यास किया
अहमदाबाद | केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सबसे बड़ी पुलिस लाइन...
स्वास्थ्य रक्षा अभियान में आयुर्वेद व एलोपैथ को साथ लेकर चलने की आवश्यकता : डॉ. वीररत्न
प्रयागराज कुंभ मेले में कोटा के युवक की मौत
द्वापर युग से चला आ रहा है सूर्य अर्घ महोत्सव प्रभोस गिरी में होगा संपन्न
रीट 2025 के लिए 15 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख, साढे़ 11 लाख ने किया आवेदन
सात समंदर पार पहुंची धौलपुर की गजक की "मिठास"
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल