आरटीओ एजेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

आरटीओ एजेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुंबई । नवी मुम्बई के कलंबोली क्षेत्र में एक निजी आरटीओ एजेंट भूषण यशवंत कदम को एंटी करप्शन नवी मुंबई ब्यूरो के दस्ते ने कल शाम पर शिकायत कर्ता से 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों प्रादेशिक परिवहन कलंबोली कार्यालय में गिरफ्तार किया है। ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को अपने दोपहिए वाहन का लायसेंस बनाना था ।इस संबंध में शिकायतकर्ता ने जब प्रायवेट आरटीओ एजेंट भूषण कदम से संपर्क किया तब भूषण ने उनसे दो पहिए का लायसेंस बनवाने के लिए 2500 रुपए की मांग की थी ।इस मामले ने शिकायतकर्ता ने 21नवंबर को नवीमुंबई के एंटी करप्शन ब्यूरो में जानकारी भी दी थी।बताया जाता है कि प्रायवेट आरटीओ एजेंट भूषण कदम ने शिकायतकर्ता से दुपहिए वाहन का लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए 200 रुपए तथा पक्का लाइसेंस बनवाने के लिए 900 रुपए फीस सहित1100 रूपए की अधिकृत लाइसेंस फीस के साथ कुल 2500 रुपए की मांग की थी । इस 2500 रुपए की रिश्वत की राशि की पहली किश्त 1500 रुपए पहले देना तय हुआ था ।

प्रादेशिक परिवहन कलंबोली कार्यालय के दुकान नंबर चार में प्रायवेट आरटीओ एजेंट भूषण कदम,शिकायत कर्ता से जब इस पच्चीस रुपए की पहली किश्त पंद्रह सौ रुपए की राशि कल 24नवंबर को शाम लगभग साढ़े तीन बजे शिकायतकर्ता से स्वीकार कर रहे थे एंटी करप्शन ब्यूरो नवी मुंबई के दस्ते द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए। इस मामले में नवी मुंबई के कलंबोली पुलिस स्टेशन में रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

इसरो के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रोफेसर आर. मनिका वासगाम (91 वर्ष) का निधन इसरो के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रोफेसर आर. मनिका वासगाम (91 वर्ष) का निधन
चेन्नई । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रो. आर. मनिका वासगाम का शनिवार को निधन हो...
बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन आज, 17 लाख नवसाक्षर होंगे परीक्षा में शामिल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रदेश में मुख्यमंत्री आज पीथमपुर में करेंगे मल्टीस्टोरी इंडस्ट्री बिल्डिंग का भूमिपूजन
आज दो सत्रों में आयोजित होगी राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा
राज्यपाल पटेल आाज से ग्वालियर एवं श्योपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगेr Title
डुमांटो हिल्स: अरुणाचल प्रदेश की अनूठी प्राकृतिक धरोहर