सीएम के हाथों ठाणे जिले में पहली मेट्रो ट्रायल का शुभारंभ

डिप्टी सीएम शिंदे व पवार भी शामिला

सीएम के हाथों ठाणे जिले में पहली मेट्रो ट्रायल का शुभारंभ

मुंबई । मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के लिए ऐतिहासिक दिन पर, मेट्रो लाइन-9 के पहले चरण का ट्रायल रन औपचारिक रूप से शुरू हुआ। इस अवसर पर, ठाणे जिले में पहली मेट्रो सेवा के कार्यान्वयन की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मेट्रो के इस ऐतिहासिक क्षण का शुभारंभ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे के साथ उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी शामिल थे।

इस दौरान मेट्रो का तकनीकी निरीक्षण भी किया गया।कार्यक्रम में परिवहन मंत्री . प्रताप सरनाईक, विधान परिषद सदस्य . निरंजन डावखरे, विधायक नरेन्द्र मेहता, विधायक और एमएमआरडीए महानगर आयुक्त आदि मौजूद थे।.बताया जाता है कि यह पहली बार है कि मुंबई में इस तरह की डबल डेकर परियोजना बनाई गई है, जहां मेट्रो और फ्लाईओवर एक ही संरचना में हैं। मेट्रो लाइन-9 का पहला चरण दहिसर (पूर्व) से काशीगांव तक 4.4 किलोमीटर लंबा है और इस मार्ग पर चार स्टेशन हैं - दहिसर (पूर्व), पांडुरंगवाड़ी, मीरागांव और काशीगांव स्थित हैं।

यह मेट्रो मीरा-भयंकर के लिए मुंबई के विभिन्न कोनों तक पहुंचना अधिक सुविधाजनक और तेज बना देगी ।सीएसएमआईए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधा संपर्क (लाइन 7, 7ए के माध्यम से)अंधेरी पश्चिम (लाइन 2बी)घाटकोपर (लाइन 1 और 7)लिंक रोड (दहिसर पूर्व – लाइन 2ए)मीरा गांव मेट्रो स्टेशन के माध्यम से मेट्रो लाइन 10 के माध्यम से थोना तक कनेक्शन (भविष्य में)भविष्य में वसई-विरार (लाइन 13 – एनएससीबी स्टेशन)

दहिसर टोल प्लाजा क्षेत्र में यातायात की भीड़भाड़ काफी कम हो जाएगी प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी ।ऊर्जा बचत के लिए ‘पुनर्योजी ब्रेकिंग’ तकनीक और पर्यावरण अनुकूल निर्माण विधियों का उपयोगसामान्य यात्रियों की यात्रा अधिक आरामदायक और समय पर होगी।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा,"इस परियोजना के तकनीकी परीक्षण शुरू हो चुके हैं। यह मेट्रो लाइन वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात की भीड़ को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पहली बार मेट्रो और फ्लाईओवर एक साथ बनाए गए हैं। यह लाइन मीरा-भायंदर के लिए एक बड़ा बदलाव होगी। हम इस साल 50 किमी, अगले साल 62 किमी और तीसरे साल 60 किमी मेट्रो शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 2027 तक मेट्रो यात्रा का तेजी से विस्तार होगा।उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, कि विरार तक विस्तार से ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों को मेट्रो से सीधा संपर्क मिलेगा। एमएमआरडीए के नेतृत्व में 337 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क बनाया जा रहा है। हमारा इरादा हर साल 50-60 किलोमीटर मेट्रो शुरू करने का है। इससे वाहनों की भीड़ कम होगी और प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा।उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, कि मेट्रो लाइन-9 आम यात्रियों के लिए बहुत उपयोगी होगी। इससे कम समय में अधिक दूरी तय करने की सुविधा मिलेगी, इंटरचेंज के कारण यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी और यह समग्र आर्थिक गतिशीलता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी ने कहा, मेट्रो लाइन-9 सिर्फ़ एक नई लाइन नहीं है, बल्कि मीरा-भायंदर को पूरे मुंबई महानगर क्षेत्र से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यह लाइन मेट्रो 2ए, 7, 1 और भविष्य की लाइनों 10 और 13 से आसानी से जुड़ जाएगी। इससे मीरा-भायंदर से अंधेरी, घाटकोपर, ठाणे और वसई-विरार जैसे क्षेत्रों में निर्बाध यात्रा संभव हो सकेगी। यह लाइन 'मुंबई इन मिनट्स' की हमारी अवधारणा को वास्तविकता बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति