तेंदुओं की खाल बेचने आये तीन आरोपित पकड़ाए, पूछताछ जारी
छिंदवाडा/सिवनी । जिले के पूर्व वन मंडल छिंदवाड़ा के उपवनमंडल अमरवाड़ा के परिक्षेत्र बटकाखापा अंतर्गत उडनदस्ता टीम व परिक्षेत्र बटकाखापा के संयुक्त दल ने रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात्रि में वन्यप्राणी तेदुआ की खाल बेचने आये तीन आरोपितों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 02 तेंदुआ की खाल और एक दोपहिया वाहन बरामद किया है। आरोपियों से विभागीय अमला पूछताछ कर रहा है। पूर्व वनमंडल छिदवाड़ा के उपवनमंडल अमरवाड़ा के उप वनमंडलाधिकारी सिद्धार्थ दीपांकर ने हिस को बताया कि रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात्रि को मुखबिर की सूचना मिलने पर परिक्षेत्र बटकाखापा व सिवनी वृत की उडनदस्ता टीम ने बटकाखपा रेंज के जंगापानी से बटकाखापा रोड के बाका तिराहे पर दबिश देकर तीन आरोपितों को पकड़ा है। उनके कब्जे से एक तेंदुआ शावक की खाल तथा एक वयस्क तेंदुए की खाल व 02 दोपहिया वाहन बरामद किये गये। आगे बताया कि विभागीय टीम द्वारा आरोपितों के विरूद्ध वन अपराध दर्ज करते हुए पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और भी नये नाम आने की संभावना है। आरोपितों को मंगलवार को तहसील न्यायालय हरई में पेश किया जायेगा।
टिप्पणियां