प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में फहरा रही है सनातन की पताका: डॉ. मोहन यादव

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में फहरा रही है सनातन की पताका: डॉ. मोहन यादव

उमेशनाथ महाराज ने सभी धर्मों के लोगों को जागृत करने का कार्य किया: मुख्यमंत्री
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सनातन की पताका फहरा रही है। सनातन की पताका फहराने का सबसे बड़ा प्रमाण उज्जैन से मेरे जैसे कार्यकर्ता का मुख्यमंत्री और बालयोगी उमेश नाथ महाराज का राज्यसभा सांसद बनना है। उमेशनाथ महाराज के राज्यसभा का सदस्य बनने के पीछे भारतीय जनता पार्टी की सनातन संस्कृति की विचारधारा प्रमुख है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को उज्जैन के भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन में पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य बालयोगी उमेशनाथ महाराज के स्वागत व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उमेशनाथ महाराज का पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम को नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल ने भी संबोधित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जब उमेशनाथ महाराज का नाम राज्यसभा के लिए पार्टी प्रत्याशी के रूप में तय हो रहा था, तब मैं महाराज से मिला और कहा कि आप राज्यसभा सदस्य बनने के लिए पार्टी का, हमारा सबका निवेदन स्वीकार करें। महाराज ने कहा कि मेरा रास्ता अलग है। मैं सन्यासी हूं, लेकिन आप सब की समाज सेवा और सनातन के सेवा को देखते हुए मैं आपके राज्यसभा सदस्य बनने की प्रस्ताव को स्वीकार करता हूं। महाराजश्री के जीवन को देखें तो उन्होंने समरसता का और सभी धर्म के लोगों को जागृत करने का काम पूरे देश में किया हैं। वर्ष 2016 के उज्जैन सिंहस्थ के दौरान जब स्नान की बारी आई तो महाराज जी ने प्रस्ताव दिया कि सभी संत वाल्मीकि घाट पर स्नान करें। इस प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी ने स्वीकार किया और वाल्मीकि घाट पर स्नान किया, वह अद्भुत पल था।

जो दायित्व मिला है उसे मन-वचन व कर्म से उसे निभाऊंगाः उमेशनाथ महाराज
सम्मान समारोह में बालयोगी उमेशनाथ महाराज ने कहा कि जब भी भगवान महाकाल किसी को कोई जिम्मेदारी सौंपते हैं तो वे स्वयं उस कार्य को निभाते हैं। मेरे जीवन के 60 वर्ष साधु और संन्यासी जीवन में बीत गए हैं। अब मुझे यह दायित्व मिला है तो मैं सत्य-निष्ठा, मन-वचन और कर्म से उसका निर्वहन करने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे राज्यसभा का सदस्य बनाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऊंची सोच और सर्वधर्म समभाव, सर्वस्पर्शी विचार को प्रदर्शित करता है। हम सब मिलकर राष्ट्र के निर्माण में जुटेंगे। राज्यसभा सांसद के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिली है, जिसका निर्वाह मैं सभी के सहयोग से करूंगा। मैं प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा का आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे लोकतंत्र के मंदिर में भेजा।

मुख्यमंत्री ने किया दीवार लेखन
सम्मान समारोह के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा के बूथ क्र. 58 में दीवार लेखन किया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बृंदा ग्रोवर ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की कानूनी जिम्मेदारी छोड़ी बृंदा ग्रोवर ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की कानूनी जिम्मेदारी छोड़ी
कोलकाता। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की एक महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की ओर...
ट्रेन में हत्या बलात्कार और लूट करने वाले सीरियल अपराधी को लाया गया हावड़ा
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर, कोरबा और तखतपुर में आयोजित कार्यक्रमों में  होंगे शामिल 
देर रात पुलिस विभाग में आईपीएस अफसराें का तबादला, रायपुर एसपी बने लाल उम्मेद सिंह
डीएम और एसपी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
अपराधियों ने घर से किया लाखाें रुपये के जेबरात व नगदी की चोरी
नेपाल ने विवादित चीनी धर्मगुरू पंचेन लामा की यात्रा की अनुमति रद्द की