प्रधानमंत्री आज देश के 50 लाख नव मतदाताओं को करेंगे संबोधित
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा देशभर में पहली बार मतदाता बने 18 वर्ष से 23 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चला रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (गुरुवार) सुबह 11:15 बजे पांच हजार स्थानों पर आयोजित ’नमो नवमतदाता सम्मेलन’ में देश के चिन्हित 50 लाख नव मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश के हर विधानसभा में दो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित होंगे। इस तरह मध्यप्रदेश में 460 स्थानों पर नवमतदाता सम्मेलन होंगे, जिसमें 18 से 23 वर्ष के पांच लाख नव मतदाता शामिल होंगे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां