ईंट भट्टा पर काम करने के दौरान युवक की मौत, जांच शुरु

ईंट भट्टा पर काम करने के दौरान युवक की मौत, जांच शुरु

राजगढ़। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़लीमहाराजा में ईंट भट्टा पर काम करने के दौरान अज्ञात कारणों के चलते 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रार्त ईट भट्टे पर काम करने के दौरान ग्राम पाड़लीमहाराजा निवासी रामनारायण (35) पुत्र रमेश वर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदी था। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।





Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां