गृहमंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरा आज से
गुवाहाटी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरा आज (गुरुवार) से शुरू हो रहा है। इस दौरे वे असम तथा मेघालय के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
गृहमंत्री शिलांग स्टेट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले पूर्वोत्तर परिषद् के 71वें सत्र को संबोधित करेंगे। साथ ही नॉर्थ ईस्ट स्पेस एप्लिकेशन सेंटर के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
गृहमंत्री तेजपुर में आयोजित होने वाले सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस समारोह में भी शामिल होंगे। वे गुवाहाटी में 2551 असम पुलिस कमांडो के परेड का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही गुवाहाटी के पान बाजार में नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र रिवर फ्रंट पार्क का भी उद्घाटन करेंगे।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां