भाजपा का दीवार लेखन अभियान आज दोपहर से शुरू
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर सोमवार दोपहर दीवार लेखन अभियान चलाएगी। देश भर के इस अभियान का आरंभ जहां अभा स्तर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे दिल्ली शुभारंभ करेंगे। वहीं, मप्र भाजपा के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भोपाल में दीवार लेखन दोपहर एक बजे शुभारंभ करेंगे । इसके साथ ही प्रदेश भर में जिलाश: दोपहर दो बजे पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों में दीवार लेखन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार का नारा दिया गया है। इसी को दीवारों पर लिखते हुए जनता को जागरूक किया जा रहा है और भाजपा से जुड़ने का आह्वान भी किया जा रहा है।इस अभियान के तहत भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता हर एक बूथ पर जाकर दीवार लेखन का काम करेंगे, इसमें मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सांसद,विधायक और पार्टी के सभी नेताओं को जुटने के लिए कहा गया है । दीवार पर तरह-तरह के नारे लिखे जाएंगे, जिसमें कि भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को चित्रित किया जा रहा है नारों में सबसे प्रमुख नारा "तीसरी बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार" है जो हर बूथ की दीवार पर लिखा दिखाई देगा ।
टिप्पणियां