जिले में पांचों विधानसभा में भाजपा का कब्जा, सबसे अधिक मतों से जीते पंवार

जिले में पांचों विधानसभा में भाजपा का कब्जा, सबसे अधिक मतों से जीते पंवार

राजगढ़। जिले की पांचों विधानसभा में भाजपा ने परचम लहराते हुए जीत हासिल की, जिसमें सबसे अधिक मतों से ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार विजयी हुए, जिन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पुरुषोत्तम दांगी को 36 हजार 211 मतों से पराजित किया। वहीं नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी मोहन शर्मा ने 31 हजार 915 मतों से कांग्रेस के गिरीश भंडारी को हराया। सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल ने 97 हजार 95 मत प्राप्त किए वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी कला मालवीय को 74 हजार 41 मत प्राप्त हुए,इस प्रकार टेटवाल ने 23 हजार 54 मतों से जीत हासिल की। सबसे कम मत का अंतर खिलचीपुर विधानसभा में रहा, जहां भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी को एक लाख पांच हजार 694 मत प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रियवृतसिंह खींची ने 92 हजार 16 मत प्राप्त किए, जिनका मत अंतर 13 हजार 678 रहा। राजगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अमरसिंह यादव ने एक लाख चार हजार 32 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी बापूसिंह तंवर को 22 हजार 539 मतों से शिकस्त दी। ब्यावरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार शुरुआती दौर से ही बढ़त बनाकर चले जो अंतिम दौर तक जारी रही है। वहीं खिलचीपुर विधानसभा में चार से पांच राउंड में भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी पिछड़ते नजर आए और अंततः जीत हासिल की। भाजपा की जीत के बाद जिलेभर में कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर छा गई, जिन्होंने आतिशबाजी, पुष्पवर्षा और मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 असंतुलित कार ने दो पहिया वाहन को चपेट में लिया, दो युवकाें की मौत असंतुलित कार ने दो पहिया वाहन को चपेट में लिया, दो युवकाें की मौत
अहमदाबाद। शहर के नरोडा दहेगाम रोड पर रविवार देर रात असंतुलित कार चालक ने दो पहिया वाहन को चपेट में...
सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस 
चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत
न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब