भिंड का दूल्हा, जर्मनी की दुल्हन, शादी में भारतीय रंग में रंगे विदेशी जमकर नाचे

भिंड का दूल्हा, जर्मनी की दुल्हन, शादी में भारतीय रंग में रंगे विदेशी जमकर नाचे

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में इस समय एक शादी समारोह की खूब चर्चा हो रही है। इसका कारण है कि अंचल के रहने वाले एक युवक ने जर्मनी की युवती से विवाह किया गया। ग्वालियर में इनका पाणिग्रहण संस्कार हुआ। विदेशी दुल्हन लाने पर लोग इसे लेकर खूब बातें कर रहे हैं। दरअसल, ग्वालियर में एक भारतीय युवक राहुल बोहरे ने जर्मनी की एमिली बोटना से शादी की। इस शादी समारोह में भारत और जर्मनी की संस्कृतियों का खूबसूरत मेल देखने को मिला। शादी में शामिल होने के लिए ग्वालियर आए एमिली के रिश्तेदारों ने भी भारतीय कपड़े पहने और जमकर इंजॉय किया।विवाह समारोह में दूल्हा बने राहुल बोहरे ने जर्मनी की एमिली बोटना के साथ हिंदू परंपरा के अनुसार सात फेरे लिए। विवाह की सभी रस्में भी हिंदू परंपराओं के अनुसार पूरी की गईं। वरमाला के बाद वैदिक मंत्रों की ध्वनियों के बीच राहुल और एमिली ने अग्नि के सात फेरे लिए। इस दौरान अनुवादकों ने हर फेरे में पढ़े जाने वाले वैदिक मंत्रों का महत्व भी दूल्हा-दुल्हन को समझाया।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से भिंड के रहने वाले इंजीनियर राहुल बोहरे पिछले आठ साल से जर्मनी में काम कर रहे हैं। राहुल जिस कंपनी काम करते हैं, वहां एचआर डिपार्टमेंट में काम करने वाली एमिली की सादगी उन्हें पसंद आ गई। जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। एमिली ने बताया कि राहुल की ओर से प्यार और फिर विवाह का प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर उन्होंने तुरंत हां कर दी, क्योंकि वे पहले दिन से ही राहुल को अपना जीवनसाथी मान चुकी थी। दोनों की माता-पिता की सहमति के बाद उन्होंने शादी की है।

एक रिसॉर्ट में हुआ विवाह का भव्य समारोह
बुधवार रात शहर के नजदीक एक रिसॉर्ट में भव्य समारोह में राहुल और एमिली की शादी की रस्में निभाई गई। बोहरे परिवार के करीबी रिश्तेदारों और चुनिंदा दोस्तों के साथ-साथ जर्मनी से एमिली के तीन दर्जन रिश्तेदार भी शादी समारोह में शामिल हुए, जो पूरी तरह भारतीय रंग में रंगे हुए थे। अब इस शादी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा हैं।



About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज भोपाल-इंदौर में बदला रहेगा मौसम, चलेगी आंधी आज भोपाल-इंदौर में बदला रहेगा मौसम, चलेगी आंधी
भोपाल । मध्‍य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अधिकतर...
कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी