बेटी को जहर देकर मारने के बाद पिता ने किया सुसाइड, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया सुसाइड नोट

 बेटी को जहर देकर मारने के बाद पिता ने किया सुसाइड, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया सुसाइड नोट

भोपाल। भोपाल के गाेविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर का शव घर में फंदे पर लटका मिला। दूसरे कमरे में बेटी की बॉडी बेड पर मिली है। पुलिस का अनुमान है कि बेटी को जहर देकर मारने के बाद पिता ने सुसाइड किया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से बुजुर्ग डॉक्टर का मोबाइल मिला है। बुजुर्ग ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में सुसाइड नोट पाेस्ट किया है। घटना शक्ति नगर की है। गाेविंदपुरा थाना टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि 82 साल के हरिकिशन शर्मा शक्ति नगर में रहते थे। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। 36 साल की बेटी चित्रा शर्मा उन्हीं के साथ रहती थी। बेटी होम्योपैथिक डॉक्टर है। मां की मौत के बाद करीब चार साल से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। रविवार सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि बेटी और पिता ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचे तो पिता का शव रस्सी से बने फंदे पर उनके कमरे में लटका मिला। बेटी का शव बेडरूम में बिस्तर पर था। पुलिस को घटनास्थल से बुजुर्ग डॉक्टर का मोबाइल मिला है, जिसमें इंस्टाग्राम पर स्टोरी में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है- बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। मैं खुद कई बीमारियों का शिकार हूं। मुझे भी सेवा की जरूरत है। लेकिन बेटी की देख-रेख भी मुझे ही करनी होती है। अब यह सब सहा नहीं जाता। थक गया हूं...इसी कारण मर्जी से जान दे रहा हूं। मैं जिंदादिल व्यक्ति हूं...किसी पर बोझ बनकर नहीं रहना चाहता। उम्र अधिक हो चुकी है। यह भी नहीं चाहता की मेरी मौत के बाद बेटी किसी पर बोझ रहे। लिहाजा जान देना ही आखिरी विकल्प बचा है। एम्स में देहदान के लिए प्रक्रिया पूरी कर चुका हूं। मौत के बाद बॉडी एम्स के सुपुर्द कर दी जाए, जिससे आने वाली पीढ़ी के डॉक्टर कुछ सीख सकें। मानव अंगों के बारे में समझ सके।

टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया, हरिकिशन भेल से रिटायर्ड हो चुके थे। इसमें वह लोगों का होम्योपैथिक इलाज करते थे। हरिकिशन की पत्नी और बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है। इसी के बाद से वह भी तनाव में रहते थे। बीमार बेटी की देखरेख भी वही करते थे। घर में ही डिस्पेंसरी चलाते थे। जहां उन्होंने फांसी लगाई, वहां से बड़ी मात्रा में दवाएं मिली हैं। जिसे वह लोगों को दिया करते थे। हरिकिशन की एक बेटी की शादी हो चुकी है। उनके बेटी-दामाद भोपाल में ही रहते हैं। कभी कभार उन्हें देखने भी आते थे। दामाद ने पुलिस को बताया कि बेटे और पत्नी की मौत के बाद ससुर अंदर से टूट चुके थे। इसी तनाव में चित्रा मेंटल डिसऑर्डर का शिकार हो चुकी थी। वहीं पुलिस मामले की जांच अन्य एंगल पर भी कर रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र में दुहाई, तीन आतंकी समूह उसके खिलाफ कर रहे अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र में दुहाई, तीन आतंकी समूह उसके खिलाफ कर रहे अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल
वाशिंगटन। पराई धरती से आतंकी हमलों की पीड़ा अब पाकिस्तान को समझ में आई है। पाकिस्तान ने सोमवार को संयुक्त...
निम्न दबाव और चक्रवातीय प्रभाव से बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, कोलकाता समेत कई जिलों में जनजीवन प्रभावित
मुख्यमंत्री सुक्खू ने दी वीरभद्र सिंह को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, बताया आधुनिक हिमाचल के निर्माता
शांति, सुरक्षा और भक्ति का संगम बनने को तैयार है सक्तेशगढ़
बीएचयू के शोध छात्र एवं अध्यापकों का "संस्कृति सफारी" खिलौना दक्षिण एशियन बी2बी व्यापार शो में चयनित
शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर
हिमाचल में फिर भारी बारिश, सिरमौर में डैम के गेट खोले, सात जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट