ICO सूचना सेठ का बेटे की murder करने से इनकार, बोलीं- मेरी हालत के लिए पति जिम्मेदार

ICO सूचना सेठ का बेटे की murder करने से इनकार, बोलीं- मेरी हालत के लिए पति जिम्मेदार

नई दिल्‍ली। AI-आधारित स्टार्टअप कंपनी की सीईओ (CIO) सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या करने से इनकार किया है। शनिवार को गोवा पुलिस ने थाने में आरोपी महिला का उससे अलग रह रहे पति से आमना-सामना कराया। इस दौरान वेंकट रमन ने बताया कि सेठ ने उन्हें पिछले 5 रविवार से बेटे से नहीं मिलने दिया। वहीं, महिला ने अपनी हालत के लिए रमन को जिम्मेदार बताया। CEO ने कहा कि वह पुलिस हिरासत में है जबकि उसका पति आजाद है। टीओआई (TIO) की रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

पुलिस ऑफिसर (MUREDRpolice officer) ने कहा, ‘सूचना सेठ ने कहा कि उसने अपने बेटे को नहीं मारा है। इस पर रमन ने पूछा कि अगर उसने नहीं मारा तो बच्चे की मौत कैसे हुई। दोनों आपस में बातों-बातों में झगड़ते नजर आए।’ सूचना और रमन के बीच करीब 15 मिनट की मुलाकात हुई। पुलिस अधिकारियों ने 2 घंटे में रमन का बयान 5 पन्नों पर दर्ज किया। इस दौरान उसने बताया कि सूचना को लगता था कि वह हिंसक है और बेटे को अपने साथ लेकर चला जाएगा। एक दिन वह बच्चे के साथ घर छोड़कर चली गई। उसने पिछले साल बेंगलुरु की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दायर कर दी।

रमन कुछ कहने की स्थिति में नहीं...
रमन ने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन उनके वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल दुख के चलते कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। वकील ने संवाददाताओं से कहा, ‘वह अपने बेटे के लिए मर सकते हैं लेकिन अब उन्हें उनके बिना जीना होगा। हमें नहीं पता कि हत्या किस वजह से हुई और केवल सेठ ही बता पाएगी कि उसने ऐसा कृत्य क्यों किया। अपराध का कारण सिर्फ एक अनुमान है। शायद वह नहीं चाहती थी कि बच्चा अपने पिता से मिले या भावनात्मक जुड़ाव रखे।’ उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से बेंगलुरु की एक पारिवारिक अदालत में बच्चे की अभिरक्षा की लड़ाई चल रही थी।

गला घोंटकर बच्चे की हत्या की आशंका
वकील ने कहा, ‘शुरुआत में अदालत ने पिता को बच्चे से फोन पर या वीडियो कॉल के जरिए बात करने की इजाजत दी थी। नवंबर में अदालत ने पिता को बच्चे से घर पर मिलने की इजाजत दे दी थी। सूचना सेठ (Soochna Seth) ने जोर देकर कहा था कि पिता को अपने बेटे से किसी कैफे जैसे बच्चों के अनुकूल माहौल में मिलना चाहिए। रमन को 7 जनवरी को बेंगलुरु में अपने बेटे से मिलना था। वह सुबह 10 बजे घर गए और 11 बजे तक इंतजार किया। उन्होंने सूचना को संदेश भेजा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।’ पुलिस के अनुसार, सूचना सेठ ने उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव बैग में रखा और बेंगलुरु वापस जाने के लिए टैक्सी ली, लेकिन उसे 8 जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बीच रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया।

Tags: MUREDR

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News