ग्लोबल मार्केट से तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

 ग्लोबल मार्केट से तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार के तीनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे थे। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज सांकेतिक तेजी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान 1 प्रतिशत तक की उछाल लेकर बंद हुआ था। वहीं एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है।

पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार करने के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,783.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह नैस्डेक ने 0.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,972.76 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 37,598.50 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,624.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.04 प्रतिशत की उछाल के साथ 7,465.14 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 157.53 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,704.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 3 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। हैंग सेंग इंडेक्स से 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,219.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.07 प्रतिशत टूट कर 2,523.27 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,233.37 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,083 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,201.21 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। निक्केई इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 418.81 अंक यानी 1.16 प्रतिशत कि छलांग लगा कर 35,995.92 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 101.02 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,613.85 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति