युवा व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

युवा व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रायपुर।राजधानी में नए वर्ष की पार्टी मनाकर घर लौटे एक युवा व्यवसायी शुभम शर्मा ने बीती देर रात घर के सीढ़ी में पानी के प्लास्टिक पाइप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।मामले को लेकर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुरानी बस्ती थाना थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने मंगलवार को बताया कि कुशालपुर के रहने वाला व्यवसायी शुभम शर्मा (28 ) नए साल की पार्टी करके देर रात घर लौटा था। इसी दौरान स्वजनों से उसका विवाद हो गया। इससे नाराज शुभम ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर सीढ़ी में पानी के प्लास्टिक पाइप से फंदा बना लटक गया ।आनन-फानन में स्वजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की मदद से स्वजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।उन्होंने बताया कि युवक के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।पूछताछ जारी है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां