दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर रायपुर में जश्‍न

झूमे कार्यकर्ता व मंत्री

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर रायपुर में जश्‍न

रायपुर । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। 27 साल बाद राजधानी दिल्ली में सत्ता में वापसी कर रही भाजपा की यह शानदार जीत का जश्न छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से मनाई गई।

प्रदेश कार्यालय रायपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया, ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया। साथ ही एक दूसरे का मुंह म‍ीठा भी कराया।

इस दौरान मंत्री राम विचार नेताम भी कार्यकर्ताओं के साथ झूमते नजर आए। उल्‍लेखनीय है क‍ि 48 सीटों पर भाजपा ने लीड ले ली है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी 22 सीट पर आगे है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां