त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जनपद पंचायत में रहा गहमागहमी का माहौल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जनपद पंचायत में रहा गहमागहमी का माहौल

धमतरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में उत्साह का माहौल है। नामांकन भरने के लिए वे जनपद कार्यालय पहुंच रहे हैं। एक फरवरी को जनपद कार्यालय धमतरी में गहमागहमी का माहौल रहा। छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पंच-सरपंच पद के लिए नामांकन फार्म भरने प्रत्याशियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। जनपद कार्यालय में नामांकन फार्म जमा करने प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन फार्म जमा करने पहुंच रहे हैं।

नगर पंचायत अध्यक्षों के 15 और पार्षदों के 186 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव:
जानकारी के अनुसार पंचायत अध्यक्षों के 15 और पार्षदों के 186 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। नगर पंचायत कुरूद में 7 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था, जिसमें नाम वापसी के अंतिम दिन 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया है, अब यहां चार अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। कुरूद नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए 42 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें से 5 ने अभ्यर्थिता से नाम वापस ले लिया है। इस तरह 37 अभ्यर्थी कुरूद नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए पार्षद चुनाव लड़ेंगे। नगर पंचायत नगरी में अध्यक्ष पद के लिए तीन आवेदनों में से एक अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया, यहां दो अभ्यर्थी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। वहीं 15 वार्डों में पार्षद पद पर 44 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें से दो ने नाम वापस लिया और 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

नगर पंचायत मगरलोड में अध्यक्ष पद के लिए मिले चार में से एक ने नाम वापस लिया और 3 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे तथा 15 वार्डों में पार्षद के लिए मिले 47 में से एक अभ्यर्थी ने अभ्यर्थिता से नाम वापस लिया और 46 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह नगर पंचायत भखारा में अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमे से एक अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया। इस तरह भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं पार्षद पद के लिए 37 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें से सात ने नाम वापस लिया, इस तरह इस नगर पंचायत में 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नगर पंचायत आमदी में अध्यक्ष पद पर 4 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे और 31 प्रत्याशी वाडौँ के पार्षद के लिए चुनाव मैदान में हैं। इस नगर पंचायत में 32 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था और एक ने अभ्यर्थिता से नाम वापस लिया। इस तरह 31 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति