चलती वैगन आर कार में लगी आग, बाल-बाल बचा कार चालक
By Mahi Khan
On
कोरबा/जांजगीर। जांजगीर जिला के पामगढ़ में रविवार देर शाम चलती कर में आग लग गई। समय रहते कार चालक ने नीचे उतर कर अपनी जान बचा ली। घटना नीचे भादरा जैतखाम स्थल के पास की है। स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ से जिला मुख्यालय जाने वाली मुख्य मार्ग के ग्राम भादरा में जैतखाम स्थल के पास जांजगीर की ओर से आ रही वैगन आर कार में अचानक आग लग गई। आग लगने का आभास होते ही कार चालक जल्दी से नीचे उतर गया और देखते ही देखते कार आग की लपटों में बदल गया। बताया जा रहा है कि कार मेहंदी निवासी की है। वह कोरबा से वापस मेहंदी की ओर जा रहा था, तभी 7:50 के आसपास भद्र पहुंचा था कि कार से धुआं निकलने लगा। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और आग बुझाने में जुटी हुई है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Apr 2025 06:55:57
अभिषेक उपमन्यु कौन हैं?अभिषेक उपमन्यु एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर का समर्थन करने के बाद मुश्किल में पड़ गए, जिसके...
टिप्पणियां