एक अप्रैल से सुबह स्कूल लगाने की मांग, दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा

शैक्षिक संगठन सहित पालकों ने की मांग

एक अप्रैल से सुबह स्कूल लगाने की मांग, दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा

धमतरी। इन दिनों दिन का तापमान काफी बढ़ गया है। सप्ताह भर के दौरान तापमान 40 डिग्री को छूने लगा है, ऐसी विकट विकट स्थिति में लोगों को तेज गर्मी परेशान कर रही है। चिलचिलाती गर्मी के बीच स्कूल जाने वाले बच्चों परेशान हैं। एक अप्रैल से नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हो जाएगी, ऐसे में विभिन्न शैक्षिक संगठन व पालक नए सत्र से सुबह की पाली में स्कूल लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि स्कूली छात्रों को राहत मिल सके चिलचिलाती गर्मी के बीच घर से निकलना किसी सजा से कम नहीं है, ऐसे में बच्चों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शिक्षक संगठन के सदस्य व पालक सुबह स्कूल लगाने की मांग कर रहे हैं। बच्चों के पालक देवेंद्र यादव राजकुमार साहू ने कहा कि गर्मी को देखते हुए सुबह ही कक्षा लगाई जानी चाहिए। तेज गर्मी से कई प्रकार की शारीरिक परेशानी होती है। डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने गर्मी को देखते हुए एक अप्रैल से सुबह स्कूल लगाने का आदेश जारी करने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष डाॅ. भूषण लाल चंद्राकार, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, धमतरी ब्लाक अध्यक्ष गेवाराम नेताम ने बताया कि मार्च माह से ही प्रदेश में भीषण गर्मी प्रारंभ हो गई है। जिले में भी गर्मी का भीषण को प्रकोप देखने को मिल रहा है। ऐसी विकट स्थिति में स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2018 में एक अप्रैल से समस्त स्तर की शालाएं सुबह साढ़े सात से लेकर साढ़े 11 बजे तक संचालित करने का आदेश जारी किया था। इस स्थाई आदेश के परिपालन में प्रतिवर्ष जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पत्र के माध्यम से जिले की समस्त संस्थाओं को एक अप्रैल से सुबह विद्यालय लगाने के लिए आदेश जारी किया जाता है परंतु जिले में अभी तक यह आदेश प्रसारित नहीं किया गया है। संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से एक अप्रैल से प्रातः कालीन विद्यालय संचालित करने का आदेश शीघ्र जारी करने की मांग की है।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का इंतजार बढ़ा, मैदानी इलाकों में एक हफ्ता नहीं बरसेंगे बादल हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का इंतजार बढ़ा, मैदानी इलाकों में एक हफ्ता नहीं बरसेंगे बादल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सर्दी कहर बरपा रही है और कई स्थानों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है।...
असंतुलित कार ने दो पहिया वाहन को चपेट में लिया, दो युवकाें की मौत
सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस 
चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत