चार घंटे देर से विमान ने भरी उड़ान, यात्री रहे परेशान

   चार घंटे देर से विमान ने भरी उड़ान, यात्री रहे परेशान

बिहार । यूं तो विमान में तकनीकी खराबी, यात्रियों की परेशानी या खराब मौसम की वजह से हवाई सफर में देर होती है लेकिन बुधवार को बिहार की राजधानी पटना से पुणे जा रही इंडिगो की फ्लाइट की देरी होने की वजह विमान का पायलट रहा। पायलट ने कहा कि उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। इस स्थिति में वह फ्लाइट नहीं उड़ा सकता।

दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-126 बुधवार को 01:25 बजे पटना से पुणे जाने के लिए उड़ान भरने को तैयार थी लेकिन इसी समय पायलट ने विमान उड़ाने से इंकार कर दिया। जिस वक्त पायलट फ्लाइट को उड़ाने की तैयारी कर रहा था उसी वक्त उसकी मां की मौत की सूचना मिली। इस बात को लेकर पायलट सदमे में चला गया। अब वो इस स्थिति में नहीं था कि विमान उड़ा सके। पायलट ने विमान उड़ाने से मना कर दिया और फिर घर चला गया।

दिल्ली से बुलाया गया पायलट

पायलट के घर चले जाने पर विमान टेकऑफ करने में हो रही देरी को लेकर यात्री बार-बार एयर होस्टेस से सवाल करते रहे लेकिन एयर होस्टेस को भी सही जानकारी नहीं होने की वजह से वह यात्रियों को कुछ बताने से इंकार करती रही। फिर दिल्ली से आने वाली फ्लाइट से अतिरिक्त पायलट को पटना बुलाया गया। यह जानकारी मिलने के बाद एयर होस्टेस ने यात्रियों को बताया कि दिल्ली से पायलट निकल चुके हैं। पटना पहुंचने पर उड़ान भरेंगे। करीब 04:15 बजे दिल्ली से पायलट और शाम 04:41 में पायलट यात्रियों को लेकर पुणे के लिए रवाना हुई। इसके बाद यात्रियों ने चैन की सांस ली। 
  

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना
देहरादून। राज्य के कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने शासकीय आवास से आईटीआई टॉपर 24 छात्र-छात्राओं को...
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,अब तक 40 लाख 92 हजार 360 तीर्थयात्री पहुंचे
नहर में कूदे युवक का शव बरामद, मजदूरी न मिलने पर उठाया कदम
23 गाडिय़ों से बैटरी चोरी, सीसीटीवी में कैद
शरद पूर्णिमा बुधवार को : ठाकुर जी को लगेगा खीर का भोग
सिंगापुर निवेशक रोड शो से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए बना माहौल
नदी में डूबे किशाेर का तीन दिन बाद मिला शव