सिर पर गमछा बांधकर ठेठ देसी अंदाज में किसानों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

 सिर पर गमछा बांधकर ठेठ देसी अंदाज में किसानों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

 बिहार। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के सीमांचल में पहुंच गई है. सीमांचल के पूर्णिया में राहुल गांधी बिल्कुल ठेठ देशी अंदाज में नजर आए. सिर पर गमछा बांधकर और खटिये पर बैठकर राहुल ने किसानों से बात की. राहुल गांधी ने पूर्णिया में किसानों की सभी समस्याओं के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. 

किसानों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा,  'किसानों को हर तरफ से घेरा जा रहा है. आपकी जमीन छीनी जा रही है. आपसे जमीन छीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को उपहार के रूप में दे दी जाती है. 

उन्होंने कहा, दूसरी ओर, जब खाद और बीज की बात आती है तो आप पर दबाव डाला जाता है. और आपका पैसा छीन लिया जाता है' पीएम मोदी ने सबसे बड़ा काम करने की कोशिश की - वे तीन काले कानून लाए और आपकी नाक के नीचे, जो आपका था उसे छीनने की कोशिश की. अच्छा हुआ कि देश के सभी किसान इसके खिलाफ खड़े हो गए और वे पीछे नहीं हटे, आपकी जान वापस आ गई नहीं तो आप सब बर्बाद हो गए होते.'

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां