जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या

ट्रैक्टर ट्रॉली में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या

पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई।मृतक जटियाही गांव निवासी 50 वर्षीय रमेश सिंह के बताये गये है। हत्यारों ने हत्या के बाद उनके शव को उनके ही खेत में उनके ट्रैक्टर ट्रॉली में रख कर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

स्थानीय लोगो के अनुसार मृतक रमेश सिंह बीते तीन दिनों से अपने गांव के पास नहर से कुछ दूरी पर स्थित गन्ने के खेत में पानी पटाने जा रहे थे। हर बार की तरह इस बार भी वे अपने ट्रैक्टर के साथ खेत में गए थे। बीती रात उनके साथ उनका सहायक अजय भी था। बताया जा रहा है कि रमेश सिंह ने अजय को देर रात घर भेज दिया और खुद खेत में रुक गए। सुबह जब अजय खेत पर वापस आया तो उसने रमेश सिंह का शव ट्रैक्टर ट्रॉली में पड़ा पाया। गला रेतकर हत्या की गई थी। उसने तुरंत गांववालों और परिजनों को सूचना दी। खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई।

परिजन ने शव को घर लाकर पुलिस को सूचना दी।मृतक रमेश सिंह गैस एजेंसी संचालक जयनारायण सिंह के पट्टीदार थे और उनका स्वभाव शांत एवं साधु जैसा था। ऐसे में उनकी हत्या क्यों और किसने की, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार और थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। हत्या के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनकी पत्नी और दो बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है। पुलिस इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा