चुनाव आयोग कैंसर. बीजेपी की चीयरलीडर: तेजस्वी यादव
By Tarunmitra
On
पटना: राहुल गांधह के बाद अब बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि देश में निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर किसी को भरोसा नहीं रहा. विपक्षी दलों की बात निर्वाचन आयोग आजकल नहीं सुन रही. नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति की प्रक्रिया पर तेजस्वी यादव भड़क गए.
'चुनाव आयोग पर लोगों को भरोसा नहीं'
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है. चुनाव आयोग की विश्वसनीयता दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. विपक्ष का जो भी प्वाइंट या क्वेरी होता है, उसका हल चुनाव आयोग नहीं कर पता है.
"इस समय चुनाव आयोग की जो भूमिका है वह बीजेपी के चीयरलीडर की तरह है. उसी के चीयरलीडर की तरह काम भी कर रहा है. चुनाव आयोग लोकतंत्र के लिए कैंसर बनता जा रहा है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
2020 चुनाव परिणाम पर सवाल: तेजस्वी यादव ने 2020 बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के इतिहास में पहली बार हुआ कि काउंटिंग के दिन तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. काउंटिंग को रोका गया. हम लोग जीत रहे थे लेकिन काउंटिंग रोक कर हम लोगों को हरवाने का काम किया गया. जिन सीटों पर हम जीत रहे थे, वहां पर बेईमानी की गई.
'सरकार बनी तो ईवीएम से नहीं होगा चुनाव'
उन्होंने आगे कहा कि रात के 2 बजे कई सीटों के चुनाव परिणाम की घोषणा की गई. राजद ने शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाना उन लोगों का अधिकार है. जब वह लोग कुछ पूछते हैं तो उसका जवाब निर्वाचन आयोग की तरफ से नहीं दिया जाता है. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में जब उन लोगों की सरकार बनेगी तब देश में EVM से चुनाव कराना खत्म करेंगे.
लालू प्रसाद के लिए भारत रत्न
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के लालू प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग पर सवाल उठाया था. नित्यानंद राय के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की तो यही मानसिकता है. जब कर्पूरी जी जीवित थे, यह लोग गाली देते थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि अंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद कितने वर्षों के बाद उनको भारत रत्न मिला, यह सब जानते हैं.
'मोदी के इशारे पर चलते हैं बीजेपी नेता'
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का इस समाज में क्या अहम योगदान रहा है, सबको पता है. जब कर्पूरी ठाकुर के शासनकाल में बिहार में आरक्षण व्यवस्था लागू की गई तो भाजपा के लोगों ने उनके बारे में गंदी गंदी गालियां दी, नारे लगाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग RSS की स्कूल में पढ़े लिखे हैं. उनको आरक्षण से क्या लेना देना. इन लोगों को मोदी जी यदि बोलेंगे स्टैंड अप तो यह खड़े हो जाएंगे और बोलेंगे सीट डाउन तो बैठ जाएंगे.
अपराधियों का मनोबल बढ़ा
पटना के कंकड़बाग के एक मकान में पुलिस और अपराधियों के बीच हो रही मुठभेड़ पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. हमलोग लगातार बोल रहे हैं कि ऐसा कोई भी दिन नहीं है जब 200 राउंड से कम गोलियां नहीं चलती हों. पटना में कई जगह अपहरण की भी घटनाएं सामने आई हैं. थाना में हिरासत में लोगों की पिटाई हुआ करती है.
मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर रार
बता दें कि नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति की प्रक्रिया पर विपक्ष आपत्ति जता रहा है. चयन समिति से भारत के मुख्य न्यायाधीश को बाहर करने के पीएम मोदी के फैसले की आलोचना हो रही है. राहुल गांधी ने भी इसको लेकर करारा हमला किया है.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Mar 2025 13:30:19
रांची। झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में रविवार को तड़के मौसम ने कहर बरपाया। भारी गर्जना के साथ...
टिप्पणियां