सूर्यकुमार ने गुवाहाटी टी -20 हारने के बाद अपना प्लान शेयर किया

सूर्यकुमार ने गुवाहाटी टी -20 हारने के बाद अपना प्लान शेयर किया

मुंबई। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यादव की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम (Indian team) download (3)को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में पहली हार मंगलवार को झेलनी पड़ी. गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. प्लेयर ऑफ द मैच बने धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली. हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपना प्लान शेयर किया.

गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से मात दी. मेजबानों ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) ने ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 104) के शतक की बदौलत 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया. मैक्सवेल ने 48 गेंदों पर 8 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 104 रनों की तूफानी पारी खेली और नाबाद लौटे. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 123) ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया लेकिन मैक्सवेल की पारी उन पर भारी पड़ गई. गायकवाड़ ने 57 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 13 चौके और 7 छक्के जड़े.

प्लान हो गया failed
कप्तान सूर्यकुमार (Suryakumar) ने हार के बाद बताया कि उनका प्लान ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने का था. उन्होंने कहा, ‘हमारा प्लान मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) को जल्द से जल्द आउट करना था. इतनी अधिक ओस के साथ 220 रन का बचाव करने के लिए गेंदबाजों को कुछ देना होगा. ऑस्ट्रेलिया हमेशा से मुकाबले में रहा. मैंने टीम से कहा कि हम कोशिश करेंगे और उन्हें (मैक्सवेल को) जल्दी आउट करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश