हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हराया

 हैदराबाद ने मुंबई  को 31 रनों से हराया

आईपीएल:सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में 31 रनों से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन के आतिशी अर्द्धशतक के दम पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है.

हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड पर 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए हैं और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 278 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 18, अभिषेक शर्मा ने 16 और ट्रेविस हेड ने 23 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा की 64 और टिम डेविड की नाबाद 42 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट लिए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने मैच में अपने तीन ओवरों में मैच का रुख बदल दिया.

Tags: ipl

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां