11 एवं 12 दिसंबर 2023 को सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस का होगा आयोजन

11 एवं 12 दिसंबर 2023 को सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस का होगा आयोजन

सीतामढ़ी । जिला स्थापना दिवस का आयोजन 11 एवं 12 दिसंबर को पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ होगा। इस संबंध में आज  समाहरणालय के विमर्श  सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी भी उपस्थित थे। बैठक में स्थापना दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर विचार विमर्श   करने के साथ संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। 
 
स्थापना दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके इस बाबत जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक समितियों द्वारा प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोजन –सह–सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, प्रचार प्रसार समिति, स्वागत समिति, विधि व्यवस्था समिति,विकासात्मक प्रदर्शनी समिति, आय –व्यय संधारण समिति,खेल–कूद समिति,चिकित्सा व्यवस्था समिति तथा अन्य समितियों का गठन किया गया है। सभी विभागों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी दी गई है। 
 
स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय को नीली रोशनी व रंग-बिरंगी झालरों से सजाने का भी निर्देश दिया गया है। विगत वर्षों के भांति पूरे उत्साह के साथ जिला स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी से स्थापना दिवस का आगाज होगा। वही विकासात्मक प्रदर्शनी स्टॉल, खेल प्रतियोगिताएं ,मुशायरे का आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। स्थानीय कलाकारों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी।इसके अतिरिक्त अन्य आकर्षक कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी भी की जा रही है। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी समितियों  के द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करने के साथ-साथ मार्गदर्शन भी  दिया जाएगा।बैठक में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण, अपर समाहर्ता –राजस्व, ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन,जिला कृषि पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा,डीपीएम जीविका तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
भागलपुर। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के किरणकोल बहियार से सोमवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है।...
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस 
चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत
न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब 
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी