श्री जाट समाज सभा ने पुण्यतिथि पर चौधरी चरण सिंह को किया याद
रुड़की (देशराज पाल)। किसानों के मसीहा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की दूरदर्शिता एवं उनके सादगी भरे जीवन से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी आगे बढ़े।
बुधवार को श्री जाट समाज सभा रुड़की द्वारा चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह स्मारक भवन नेहरू नगर में आयोजित किया गया। इस दौरान उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर चौधरी योगेंद्र सिंह ने कहा कि समाज की एकजुटता से ही संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जाट समाज के लोग पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों को आगे बढ़ने की शिक्षा दें। उन्होंने कहा सरकारी नौकरियों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले और समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाना चाहिए। चौधरी कुलदीप सिंह ने पूर्व की भांति समाज हित में चले आ रहे कार्यक्रमों की निरंतर में आई कमी को बताते हुए उनकी संख्या में बढ़ोतरी पर जोर दिया। इस अवसर पर पंकज चौधरी, चौधरी आदित्य कुमार, कृष्ण पाल सिंह मलिक, आर्यन सिंह, चौधरी शुभम, चौधरी रोहतास, दक्ष राजोरा, युवराज सिंह, संजय मलिक, जोगिंदर कुमार, अजय चौधरी, संदीप सिंह, शिवम कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियां