लेखपाल बने शैलेन्द्र, गोंडा सदर में मिली तैनाती
गोंडा । जनपद के थाना छपिया के ग्राम पिपरा खुर्द के निवासी राधिका प्रसाद मिश्रा के होनहार बेटे शैलेन्द्र मोहन मिश्रा का चयन लेखपाल पद पर होने के बाद अब उन्हें तहसील गोंडा सदर में तैनाती मिली है। जिससे परिजनों व शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल कर लेखपाल पद पर चयनित होकर शैलेन्द्र मोहन मिश्रा ने यह साबित कर दिया की किसी भी क्षेत्र में कड़ी मेहनत व लगन से मुकाम हासिल करना आसान हो जाता है। साथ ही शैलेन्द्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ मुख्यालय विष्णुपुरी कालोनी के रहने वाले फूफा आर सी पांडेय व बुआ मीना कुमारी को दिया है। शैलेन्द्र के इस सफलता पर बजरंग त्रिपाठी, उमेश श्रीवास्तव, अंकुश, प्रवीन मिश्रा, जीतेन्द्र उर्फ़ जीतू सहित तमाम लोगों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।
टिप्पणियां