वीरांगना झलकारी बाई के जन्मोत्सव पर मथुरा पहुंची साध्वी प्राची
कार्यक्रम को संबोधित करतीं साध्वी प्राची।
-माताएं लव जिहाद में न फंसने दे अपनी बेटी कोः साध्वी प्राची दीदी
मथुरा। वीरांगना झलकारी बाई के 193 वें जन्मोत्सव पर माहौर समाज द्वारा चमेली देवी गार्डन मथुरा में कार्य का आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साध्वी प्राची दीदी ने झलकारी बाई के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर जनसभा को संबोधित किया। साध्वी प्राची ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई ने 1857 में वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की तरह अंग्रेजों से बहादुरी के साथ युद्ध करके अपना लोहा मनवाया लेकिन इतिहासकारों ने इस तथ्य को छुपाया। उन्होंने आगे कहा कि वह जाति पांत में विश्वास नहीं रखतीं थीं। सभी को सनातन धर्म और राष्ट्र सेवा के लिए शिक्षित, संगठित और संघर्षशील होना चाहिए।
श्रद्धा का उदाहरण देते हुए उपस्थित महिलाओं से अपनी बेटियों को लव जेहाद से बचाने की अपील की तथा एकेडमिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले माहौर जाति के छात्र छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक पूरन प्रकाश, जिलाध्यक्ष रामकिशन माहौर, महामंत्री डॉ वीके माहौर, मेजर निहाल सिंह, राज्य कर अधिकारी एसके वर्मा, दीनदयाल माहौर, गिर्राज माहौर, लता माहौर, रामकिशन माहौर, ताराचंद माहौर, हरी बाबू पार्षद, यतेंद्र माहौर, रूपकिशोर महौर, कुंदन माहौर, युद्ध पाल माहौर, दयाराम माहौर, चौखे लाल माहौर, अजय माहौर, कन्हैया लाल माहौर, लखन माहौर, प्रवीण माहौर, मनीष माहौर आदि सैकड़ों सभ्रांत लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियां