नगर पंचायत कछौना पतसेनी में कान्हा गौशाला बनने का रास्ता हुआ साफ, बजट हुआ जारी
कछौना,हरदोई। नगर क्षेत्र में निराश्रित पशुओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु नगर पंचायत कछौना पतसेनी में कान्हा गौशाला बनने का रास्ता साफ हो गया है। आचार संहिता के बाद टेंडर प्रक्रिया होगी। गौशाला बनने से आमजनमानस को छुट्टा गौवंशों की समस्या से राहत मिलेगी, वहीं बेजुबान पशुओं का संरक्षण होगा।नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला ने बताया कि शासन स्तर से कान्हा गौशाला बनाए जाने के लिए स्वीकृति मिल गई है, जिसके लिए बजट धनराशि एक करोड़ 64 लाख का जारी किया गया है। भूमि का चिन्हीकरण ग्रामसभा लोनहरा में किया गया है। एक हेक्टेयर की भूमि पर कान्हा गौशाला बनवाया जाएगा। यह मॉडल गौशाला बनाई जाएगी जहां पशुओं के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ गौवंश के गोबर व गोमूत्र से उत्पाद तैयार किए जाएंगे। पेयजल हेतु बेहतर सुविधा होगी। पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त हरा चारा, चोकर, पेयजल की सुविधा होगी। समय-समय पर पशुपालन विभाग की तरफ से स्वास्थ्य टीम दवायें एवं स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। यह कान्हा गौशाला एक मॉडल गौशाला होगी। नगर पंचायत कछौना पतसेनी के इस कदम की नगरवासी सराहना कर रहे हैं।
टिप्पणियां