डा. अम्बरीन आफताब द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध पत्र प्रस्तुत
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वीमेन्स कालिज के हिन्दी अनुभाग की डा अम्बरीन आफताब ने राष्ट्रीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला द्वारा ‘भारत विभाजन की त्रासदी और भारतीय भाषाओं का साहित्य‘ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध पत्र प्रस्तुत किया। ‘विभाजन-संबंधी साहित्य और लैंगिक मुद्दे‘ नामक सत्र में डा. अम्बरीन ने अपना शोध-पत्र ‘विभाजन की त्रासदी के परिप्रेक्ष्य में स्त्री-जीवन (राही मासूम रजा के उपन्यासों के विशेष संदर्भ में)’ विषय पर प्रस्तुत किया। अपनी प्रस्तुति में उन्होंने राही मासूम रजा के उपन्यासों में चित्रित विभाजन के परवर्ती काल में स्त्रियों पर पड़ने वाले उन मनोवैज्ञानिक प्रभावों और आर्थिक दबावों की ओर संकेत किया जिससे वह आजीवन मुक्त नहीं हो पातीं। उन्होंने कहा कि विभाजन जैसी त्रासद घटना के विविध आयामों को समझने के लिए ऐतिहासिक तथ्यों के साथ ही साहित्यिक साक्ष्य भी जरूरी हैं जो स्वयं में स्मृतियों को समेटे हुए हैं।
टिप्पणियां