महिला थाना द्वारा 02 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे *'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल)* का आयोजन में आज दिनांक 17.12.2023 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर *प्रभारी निरीक्षक मंजू सिंह एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में *02* मामले आये । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
1.प्रथम पक्ष – ज्योति पत्नी अजय निवासी ग्राम गौरापार थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष अजय पुत्र मिट्ठू निवासी गौरापार थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था । दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
1.प्रथम पक्ष – संजना पुत्री ओमप्रकाश निवासी उतरावल थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – शैलेन्द्र पुत्र भरत निवासी ग्राम बनकटिया थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था । दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
टिप्पणियां