बारिश व तेज हवाओं ने बिगाड़ी गेहूं की सेहत, 

बारिश व तेज हवाओं ने बिगाड़ी गेहूं की सेहत, 

उन्नाव-  बीती शुक्रवार रात से लेकर शनिवार रविवार दिनभर हुई बारिश व तेज हवाओं ने गेहूं की फसल की सेहत बिगाड़कर रख दी है। गेहूं की फसल में आए फूलों के गिर जाने से किसान चिंतित हैं। उनका कहना है कि यह बारिश उनके लिये किसी आपदा से कम नहीं है। अगर फसल खराब हो गई तो उनका क्या होगा। वहीं, बीते दिनों गर्म हुए मौसम में बारिश ने बदलाव किया है। सर्द हवाओं ने एक बार फिर से आमजन को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया है। बता दें कि जिले के आधे से अधिक भूभाग में गेहूं की खेती की जाती है।
 
ऐसे में इस बारिश ने गेहूं की फसल को खासा नुकसान किया है। जिससे गेहूं किसानों की कमर ही टूट गई है। किसानों का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं से गेहूं की बालियों का फूल झड़ जाने से उन्हें भारी नुक़सान हो सकता है। बांगरमऊ संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के करीब 80 फीसद किसान गेहूं की फ़सल करते हैं। मौजूदा समय में गेहूं की फसल लहलहा रही है और उसकी बालियों में फूल आ चुका है। इसी फूल के जरिए ही गेहूं का दाना बनने से लेकर उसके वजन में भी बढ़ोतरी होती है।
 
क्षेत्र के गांव भुलभुलिया खेड़ा के विनय कुमार ने बताया कि शनिवार दिन में तेज हवा के झोंकों के साथ बारिश होने से गेहूं की फ़सल का फूल झड़ गया है। ऐसी स्थिति में गेहूं का दाना हल्का हो जाएगा। गांव माखन खेड़ा निवासी किसान रंजीत कुमार के अनुसार बारिश से गेंहू की पैदावार में भारी गिरावट आ सकती है।
फिलहाल आसमान पर काले घने बादल अभी भी छाए हुए हैं। क्षेत्र के किसान बादलों को टकटकी लगाए देख रहे हैं। किसानों का आशंका है कि यदि तेज हवाओं के साथ और बारिश हुई तो क्षेत्र में गेहूं की फसल पूरी तरह चौपट हो सकती है
 
 
Tags: Unnao

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 असंतुलित कार ने दो पहिया वाहन को चपेट में लिया, दो युवकाें की मौत असंतुलित कार ने दो पहिया वाहन को चपेट में लिया, दो युवकाें की मौत
अहमदाबाद। शहर के नरोडा दहेगाम रोड पर रविवार देर रात असंतुलित कार चालक ने दो पहिया वाहन को चपेट में...
सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस 
चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत
न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब