नवागत प्रभारी निरीक्षक के लिए अपराध रोकना चुनौती
On
धानेपुर (गोंडा) । नवागत थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला के समक्ष धानेपुर में अपराध को रोकने के साथ क्षेत्र में चोरी,ठगी की घटनाओं के खुलासे की भी बड़ी चुनौती होगी।
बता दें कि धानेपुर थाना क्षेत्र में बीते एक माह पहले से क्षेत्र में अपराधों की कई घटनाएं हो गई थी। थानाध्यक्ष अंकुर वर्मा का तबादला कौडिया थाने में थानाध्यक्ष हेतु हुआ है और उनके स्थान पर अपराध शाखा में तैनात रहें प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला को धानेपुर थाने की कमान सौंपी गई है।ज्ञात हो कि बीते 9 दिसंबर की रात्रि को धानेपुर थाना क्षेत्र के लाल पुर के भरत लाल शुक्ल का पंपसेट जो सिंचाई के लिए गांव के दक्षिण सरयू नहर के किनारे लगा था अज्ञात चोरों ने गायब कर दिया।
जिसमें पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करना भी मुनासिब नहीं समझा।वही बीते 10 दिसंबर सुनील कुमार गुप्ता बाबागंज के यहां दिन में करीब 2 बजे अज्ञात फेरी वाले ने कंबल बेचने के बहाने बारह हजार पांच सौ रुपए की ठगी कर उन्हें शिकार बनाया। बीते 15/16 दिसंबर की रात्रि को सुनील कुमार सोनी निवासी रेहरा बाजार सहदुल्ला नगर रोड का मूल निवासी थे जिनकी याकूबगंज बाजार में सोने चांदी की दुकान है जहां अज्ञात चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया जिसमें भी पुलिस ने महज अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
बीते 22/23 दिसंबर की रात्रि को दु:साहसी चोरों ने क्षेत्र की बग्गीरोड बाजार में पुलिस पिकेट की मौजूदगी में बेबी क्लाथ स्टोर के दुकान के संचालक मोहम्मद फिरोज तथा गुलाम सरवर हार्डवेयर स्टोर की दुकान से हजारों का माल पार कर दिया था जिसमें पुलिस जांच के नाम पर खानापूर्ति करने में जुटी हुई है। बीते 28 दिसंबर को मुजेहना निवासी अजय सिंह जो इंडियन बैंक शाखा धानेपुर में कुछ बैंक कार्य के लिए गए हुऐ थे, बाहर निकले तो साइकिल गायब मिली।क्षेत्र की धानेपुर व बग्गीरोड बाजार मे स्थित कई दुकानों पर चोरी की घटनाओं नें व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। कुल मिलाकर धानेपुर के नवागत प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला को धानेपुर में अवैध कटान व डग्गामार वाहनों को रोकने के साथ-साथ चोरी एवं ठगी की घटनाओं का खुलासा करने की चुनौती भी होगी।
Tags: GONDA
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
बस्ती मे ड्रीम 11 से राकेश राना बने करोड़ पति
10 Nov 2024 16:36:04
बस्ती - जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना ने ड्रीम 11 से एक करोड़ रूपये...
टिप्पणियां