प्राण प्रतिष्ठाः अयोध्या सा उत्साह पा इठला रही कोसीकलां, शोभायात्रा आज

बैंड बाजे, ढोल, नगाडे एवं मृदंग संग निकलेंगी भव्य झांकियां

प्राण प्रतिष्ठाः अयोध्या सा उत्साह पा इठला रही कोसीकलां, शोभायात्रा आज

कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बताई शोभायात्रा की तैयारी

मथुरा। श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा भले ही अयोध्या में बन रहे राम मंदिर मंे हो रही हो लेकिन उसकी खुशी में कोसीकलां क्षेत्र भी इठला रहा है। उत्साह का आलम यह है कि शहर को  भव्य रूप से सजाया गया है। सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें राम दरबार के अलावा अपने आराध्यों के दर्शन होंगे। आधुनिक बैंड बाजों से लेकर प्राचीन वाद्य यंत्रों का संगीत शोभायात्रा में विविध संगीत रंग भर  देगा। शोभयात्रा में शहर से देहात से बडी संख्या में कलश लेकर महिलाएं शामिल होंगी तो स्कूली बच्चों का साथ होगा। शहर में निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियों में जुटे प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि

श्री रामजी के स्वागत के लिए शहर पूरी तरह से सज संवरकर तैयार है। दोपहर को एक बजे वे मां भगवती मंदिर पर पूजा कर शोभायात्रा का शुभारम्भ करेंगे। ब्राहमण धर्मशाला से शुरू होने वाली शोभायात्रा नगर भ्रमण करेगी। जिसमें भव्य श्री राम दरबार के अलावा अयोध्या श्री राम मंदिर मॉडल सहित विभिन्न दर्जनों झांकियां शामिल होंगी। जिनकी आगुवाई बैंड बाजों, ढोल नगाडों एवं  मृदंग की कर्णप्रिय धुनों से होंगी। सभी चौराहों एवं प्रवेश द्धारों को सजाया गया है। घर एवं दुकानों पर ध्वज लहरा रहे हैं। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विनोद बाबा  हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत करेंगे। कहा कि यह बेहद पुण्य मौका है। जिसमें सभी भक्तिभाव एवं शांति से शामिल होकर इस सुखद पल के साक्षी बने। बताया कि देहात के लगभग प्रत्येक मंदिर पर भजन संकीर्तन एवं भंडारों के आयोजन ग्रामीण स्वतः आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से शाम को दीपदान करने का आहृवान किया। इस दौरान उनके साथ नरदेव चौधरी, मनोज फौजदार, होती चाचा, अजय गोइंका, हरेंद्र ठाकुर, बब्बल मिगलानी आदि मौजूद थे।

यहां बनाए गए वाहन स्टैंड:-
शोभायात्रा के लिए शहर के प्रवेश द्वारों पर 17 बैरियर लगाये गये हैं। शेरगढ एवं शाहपुर से आने वाले वाहनों को गोपालबाग पुलिस चौकी के पीछे खाली पडे स्थान पर, नंदगांव की ओर से आने वाले वाहनों को हिन्दू  इंटर कॉलेज पर, राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से आने वाले वाहनों को मंडी समिति में तथा ईदगाह की तरफ से आने वाले वाहनों को ईदगाह के सामने रोका जाएगा। शोभायात्रा में दो सीओ, पांच एसएचओ, 20 सब इंस्पेक्टर, 50 कांस्टेबल, दर्जनों होमगार्ड, पांच महिला दरोगा, 10 महिला कांस्टेबल, 1 प्लाटून पीएसी, 20 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 20 ट्रैफिक कांस्टेबल, एक फायरब्रिगेड, दो टीयर गैस स्क्वैड आदि का इंतजाम किया गया है।

Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां