भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस ने किया फ्लेग मार्च
नवादा । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कल सोमवार को भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्पन्न स्थितियों की अंदेशा से निपटने को लेकर नवादा जिला प्रशासन तैयार है ।रविवार की शाम नवादा के विभिन्न सड़कों पर अर्ध सैनिक वालों ने फ्लैग मार्च कर शांति बहाली को ले फ्लैग मार्च किया। नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर सभी नागरिकों को शांति बनाए रखने की अपील की है ।नवादा समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष काम करना शुरू कर दिया है।
जिला अधिकारी के आदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी अंचल अधिकारी आदि के द्वारा प्रखंड मुख्यालय, संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों पर लगातार पुलिस बलों के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जिले में विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है. सभी असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी के लिए विशेष पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।
टिप्पणियां