पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को हथियार समेत किया गिरफ्तार
बाँका।जिला पुलिस टीम ने उत्पाद कांड सहित अन्य कई कांड मे वांछित दो अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पीपराकोठी थाना में दर्ज मामले के वांछित अभियुक्त को पीपराकोठी थानाक्षेत्र में देखे जाने की प्राप्त गुप्त सूचना पर एएसपी सदर 2 जीतेश पांडेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए पीपराकोठी थाना क्षेत्र से पीपरा थाना क्षेत्र के संतोष सहनी व पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बिधान सहनी को गिरफ्तार किया है।इनके पास से एक देशी पिस्टल,दो जिंदा कारतूस ,एक बाइक व एक पत्ता नींद की गोली बरामद किया गया है।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार संतोष सहनी के विरूद्ध जिले के पीपरा,आदापुर व पीपरा कोठी थाने में आर्म्स एक्ट,डकैती,लूट व उत्पाद कांड के कुल 10 मामले दर्ज है,जबकि बुधन सहनी के विरूद्ध पीपराकोठी थाना मे उत्पाद कांड के दो मामले दर्ज है।इस संदर्भ में पीपराकोठी थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियां