अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के चेयरमैन पंडित राजेश गौड़ ने सच्चिदानंद शर्मा को दी श्रद्धांजलि

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के चेयरमैन पंडित राजेश गौड़ ने सच्चिदानंद शर्मा को दी श्रद्धांजलि

अलीगढ़ । 92 वर्षीय डी.डी.सी.( जिला विकास आयुक्त) लखनऊ मंडल से सेवानिवृत सच्चिदानंद शर्माजी निवासी केशव नगर  की लंबी बीमारी के उपरांत निधन पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के चेयरमैन एवं  सदस्यता प्रमुख  जिला अलीगढ़ अलीगढ़ - पंडित राजेश गौड़ जी ने उनके आवास पर अपनी टीम सहित पहुँचकर  शोक संतृप्त परिवार को धैर्य एवं साहस बंधाकर परिवारीजन के साथ  अपनी टीम सहित पुष्प अर्पित कर  श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके    बड़े पुत्र पुत्र एसo केo गौड़ को जो पत्र  दिया।IMG-20240205-WA0045 उपस्थित लोगों में डॉ.विनय कुमार शर्मा, आनंद वर्धन, जितेंद्र कुमार शर्मा, चंद्र प्रकाश, एस.के. गौड़ ,इंदु शर्मा, साक्षी शर्मा, सुरभि शर्मा, चिराग गौड़, अंकित गौड़ ,आकाश गौड़  एवं  नीलम  शर्मा उपस्थित रहे।

 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां