केन्द्र प्रभारियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन

बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में गेंहू क्रय केन्द्र व्यवस्था, भण्डारण, गेंहू की गुणवत्ता का विशलेषण आदि के संबंध में गेंहू खरीद कार्य से जुड़े कार्मिकों एवं क्रय केन्द्र प्रभारियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्धारित समय प्रातः 09 बजे से सायं 06 बजे तक क्रय केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पूर्ण पारदर्शिता, विश्वसनीयता एवं किसानों के प्रति संवेदनशीलता के साथ गेंहूं खरीद सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गेंहू क्रय की अवधि 01 मार्च से प्रारम्भ हो गयी है

जो आगामी 15 जून तक जारी रहेगी। उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि गेहूँ खरीद के लिए क्रय केन्द्रों पर समस्त उपकरण इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंत्र, विनोइंग फैन एवं छलना तथा पर्याप्त संख्या में बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। उन्होंने उपस्थित क्रय एजेंसियों को निर्देशित किया कि वह क्रय केन्द्रों पर शेष समस्त व्यवस्था तत्काल पूर्ण करा लें तथा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर कृषकों का अधिक से अधिक पंजीकरण भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि खरीद में कृषकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने बिजनौर एवं चांदपुर में गेंहू क्रय में पंजीयन की संख्या कम होने पर संबंधित को लक्ष्य के सापेक्ष पंजीयन को बढाने के निर्देश दिए।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,275 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी क्रय एजेंसियों द्वारा क्रय केंद्रों पर केंद्र प्रभारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। बोरे की सिलाई एवं स्टैंसिल का कार्य नीले रंग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में 49 गेहूं क्रय केन्द्र बनाये गये हैं तथा सभी क्रय केन्द्रों पर अभिलेखों का रख-रखाव भी पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त क्रय केन्द्रों पर हैण्डलिंग एवं परिवहन के लिए ठेकेदार की नियुक्ति भी कर दी गयी है।इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं समस्त केन्द्र प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Tags: Bijnor

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 हॉकी इंडिया ने की जूनियर एशिया कप जीतने पर भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा हॉकी इंडिया ने की जूनियर एशिया कप जीतने पर भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा
नई दिल्ली । भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को मस्कट, ओमान में पुरुष जूनियर एशिया कप के उच्च...
अगर चिकित्सकों की उपलब्धता समय पर नही रहेगी तो मरीजों का इलाज कैसे हो सकेगा -डॉ बबिता  चौहान
हेमंत सोरेन सरकार का आज कैबिनेट विस्तार, और कौन बन सकता है मंत्री
ममता कुलकर्णी 25 साल बाद लौटीं भारत, मुंबई में कदम रखते ही हुईं इमोशनल
Panjab: CM मान ने किया ‘निशान-ए-इंकलाब’ प्लाजा का लोकार्पण
Jio अब सस्ते रिचार्ज प्लान में देगी एक्स्ट्रा डेटा
प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने फिर से किया गिरफ्तार