गीत कविता रंगा रंग कार्यक्रम खेलकूद ब्रेल प्रतियोगिता का आयोजन

 गीत कविता रंगा रंग कार्यक्रम खेलकूद ब्रेल प्रतियोगिता का आयोजन

सहारनपुर-   चंद्र विहार शुगर मिल रोड स्थित नेत्रहीन एवम् विकलांग कल्याण शिक्षण संस्थान द्वारानेत्रहीनों की शिक्षण पद्धति के अविष्कारक डॉक्टर लुईस ब्रेल की जयंती पर नेत्रहीन बालकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के गीत कविता रंगा रंग कार्यक्रम खेलकूद ब्रेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर लुइस ब्रेल के चित्र पर माल्यार्पण कर संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा सुषमा शर्मा हिमांशु, मोहिनी कमल श्रीवास्तव,संदीप रावत ओरभारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन के अध्यक्ष मुख्य अतिथि अशोक पुंडीर, कुलदीप सिंह पुण्डीर समाजसेवी, महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महासचिवउपमा सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हरप्रीत कौर ,मिनाक्षी,वी.एस.चौहान,
 
विजयपाल रावत जिला अध्यक्ष अश्वनी सिंह राठोर मंडल अध्यक्ष अनुज राणा मनोज वर्मा नवीन राजपूत मीनाक्षी जैन कला भारती कांत शर्मा द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया इस अवसर पर संस्था के संस्थापक संजय शर्मा,सुषमा शर्मा,हिमांशु,अवनीश  प्रमोद,अमन शिवमद्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया और बच्चों को मोमेंटो देकर भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय शर्मा ने। कहा की दृष्टि जैसी महत्वपूर्ण इंद्री से वंचित होने के बाद भी आज नेत्रहीनों ने हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है इसका श्रेयडा लुइस ब्रेलको जाता है जिन्होंने  नेत्रहीन समाज को ब्रेल लिपि की सौगात देकर उन को जीवन की नई दिशा दी है आज नेत्रहीनों ने 
 
बैंक से लेकर रेलवे,एसएससी आईआईटी तक मे चयनित होकर कार्य कर रहे है कुलदीप सिंह पुण्डीर 'समाजसेवी' ने बताया ब्रेल लिपि के कारण इन नेत्रहीनविद्यार्थियों को भी शिक्षा पूर्ण करने का मौका मिला और आज यह अपने पैरों पर खड़े हैं उन्होंने कहा कि नेत्रहीन की सेवा करना दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य है कार्यक्रम में सुषमा शर्मा डा अवनीश शर्मा प्रमोद,हिमांशु अंकुर ने अपने विचार रखेकार्यक्रम मे मुख्य रूप सेशौर्य पवन,शिवम,अनुज,अमन, मनीष,आशीष सैनी,नेत्रहीन बालको को पुरस्कार दिए गएअध्यापक शिवम राजीव,सनी यादव संजय शेरवाल को उनकी सेवाओ के लिए पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम अंकुर वंदना खुशी रेशमा, कमलेश, पुष्कर आदि लोग मौजूद रहे !
 
 

About The Author

Latest News

भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा
रामपर: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की पंचायत में बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा उठाया।प्रशासन से...
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।
विधायक अजय सिंह ने कई गांवों में लगाया चौपालः कहा गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
आसमान्य होकर सामान्य जीवन जीना कठिन कार्य है - नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पुण्य तिथि पर याद किये गये बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया